Drug Free India Pledge

# # #

संगीत महाविद्यालय, दुर्ग में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रमों का सफल आयोजन


नवीन शासकीय संगीत महाविद्यालय में नशा मुक्ति अभियान के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 'नशा मुक्त भारत अभियान' के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने नशे के दुष्प्रभावों से दूर रहने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में शपथ ग्रहण, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता तथा प्रेरक भाषणों के माध्यम से युवाओं को नशामुक्त जीवन की प्रेरणा दी गई।

हाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ऋचा ठाकुर ने अपने प्रेरक भाषण में कहा कि नशा केवल व्यक्तिगत समस्या नहीं, बल्कि पूरे समाज और परिवार के लिए खतरा है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे स्वयं तो नशे से दूर रहें ही, साथ ही अपने मित्रों और परिजनों को भी इस दिशा में प्रेरित करें। कार्यक्रम का संचालन कुशलतापूर्वक निधि वर्मा ने किया। निधि ने विभिन्न सत्रों को रोचक बनाते हुए छात्रों को सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। शपथ ग्रहण समारोह में सभी छात्रों ने सामूहिक रूप से शपथ ली, फ सदस्यों ने भी ली। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता एवं भाषण में छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का बेहतरीन प्रदर्शन किया। 

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। भाषण प्रतियोगिता में भी छात्रों ने नशे के सामाजिक, शारीरिक एवं मानसिक प्रभावों पर विचारपूर्ण वक्तव्य प्रस्तुत किए, जो दर्शकों के बीच सराहनीय रहा। यह आयोजन महाविद्यालय के सांस्कृतिक माहौल को देखते हुए संगीतमय प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ, जिसमें छात्रों ने नशा मुक्ति पर आधारित गीत भी गाए। प्राचार्य डॉ. ऋचा ठाकुर ने अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम भविष्य में नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे ताकि संस्थान नशा मुक्त अभियान का मजबूत केंद्र बने।

Drug Free India Pledge
Date: 31-10-2025