Youth Fest

# # #

संगीत कॉलेज दुर्ग के छात्रों ने विवि स्तरीय युवा उत्सव में चमक बिखेरी

छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक धरोहर को समृद्ध करने वाले इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ द्वारा आयोजित विश्वविद्यालय युवा उत्सव में दुर्ग के नवीन संगीत कॉलेज के छात्रों ने अपनी कला का अनूठा प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया। सीमित समय में कठिन अभ्यास के बावजूद छात्रों ने एकल और समूह प्रदर्शनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिससे कॉलेज को गौरवान्वित होने का अवसर मिला। सुगम संगीत गायन विद्या में विवेक मौर्य ने अपनी मधुर संगीत रचना से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया । वहीं समूह गान में खिलेंद्र, तामेश्वर, अमन और विवेक के नेतृत्व में नवीन संगीत कॉलेज की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कॉलेज का मान बढ़ाया। इस उपलब्धि ने साबित किया कि समर्पण और अभ्यास से कोई लक्ष्य असंभव नहीं। हारमोनियम वादन में श्री माधो राम सिन्हा एवं तबले पर अरुण कुमार और खिलेंद्र ने अपनी कुशलता का परिचय दिया, जो प्रदर्शन की सफलता का प्रमुख कारक साबित हुई। कोमल की बांसुरी वादन ने तो प्रदर्शन को एक नया आयाम ही प्रदान कर दिया। विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा मिमिक्री इवेंट, जहां कॉलेज के छात्र किशन साहू ने प्रथम स्थान हासिल कर सभी को चकित कर दिया। उनकी प्रतिभा ने न केवल जजों को प्रभावित किया, बल्कि दर्शकों के बीच भी खूब तालियां बटोरीं। वे अब आगे महाराष्ट्र में आयोजित मध्य क्षेत्रीय युवा उत्सव विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे इस सफलता पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ. ऋचा ठाकुर ने कहा कि छात्रों और संगतकारों को हार्दिक बधाई! शुभकामनाओं के साथ कहा कि आशा है वे आने वाले उत्सवों में भी अपनी कला से देश-दुनिया को गौरवान्वित करेंग। संसाधनों के नितांत अभाव में भी कॉलेज न केवल संगीत, बल्कि लोककला और भरतनाट्यम जैसे क्षेत्रों में उच्च शिखरों को छूने की दिशा में अग्रसर है। डॉ. निधि वर्मा , वत्सल तिवारी ,धनराज भोयर ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा, यह उपलब्धि टीम वर्क और कड़ी मेहनत का फल है। हम भविष्य में और भी ऊंचाइयों को पार करेंगे। टीम प्रभारी के रूप में श्री यशवंत साहू और राजेंद्र कुमार ने हौसला बढ़ाया ।

Youth Fest
Date: 13-10-2025