Jan-Jaati Diwas

# # #

नवीन शासकीय संगीत महाविद्यालय, दुर्ग द्वारा जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन

नवीन शासकीय संगीत महाविद्यालय, दुर्ग में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न जनजातियों के लोक गीतों की प्रस्तुति के माध्यम से आदिवासी संस्कृति को सम्मान दिया गया। छात्र छात्राओं ने बस्तरिया रेला गीत, टूड गीत महाराष्ट्र की कोली जनजाति का कोली गीत , छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति को दर्शाता सुआ गीत, सोहर, भरथरी, मारवा का ममेरा तथा राजस्थान का पणिहारी गीत प्रस्तुत किया।  अपनी सुंदर गायकी से सुमन, जोशी  दीपिका साहू , नेहा कोशले , राजेश्वरी साहू ने समां बाँध दिया l 

संगतकार के रूप में अरुण  साहू (ढोलक, मांडल), निशिकांत (कुहुकी), ऋषि (मंजीरा) , मनीष कुमार (घुंघरू) ने वाद्य यंत्रो की सुमधुर ध्वनियों ने सभागार को गूंजयित कर दिया l इसी दिन अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया था। अभिभावकों के समक्ष छात्रों द्वारा सभी गीतों की जीवंत प्रस्तुति दी गई, जिससे उन्हें अपने बच्चों की प्रतिभा का प्रत्यक्ष अवलोकन करने का अवसर मिला। लोक संगीत अतिथि प्राध्यापक भारती जंघेल के निर्देशन में प्रस्तुति दी गयी l महाविद्यालय के अतिथि प्राध्यापक  डॉ निधि वर्मा, वत्सल तिवारी, राजेंद्र कुमार,भारती जंघेल कार्यालय प्रमुख यशवंत साहू ने भूरि भूरि प्रशंसा की l 

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ ऋचा ठाकुर ने विद्यार्थियों की प्रस्तुति की अत्यंत सराहना की और इसे जनजातीय संस्कृति के संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। यह आयोजन न केवल आदिवासी गौरव को उजागर करने में सफल रहा, बल्कि छात्रों के आत्मविश्वास और लोक संगीत की समझ को भी बढ़ावा दिया। इन विद्यार्थियों ने अग्रणी महाविद्यालय द्वारा आयोजित समारोह में भी आदिवासी गीत की सुंदर प्रस्तुति दी l

Jan-Jaati Diwas
Date: 15-11-2025